हमीरपुर में सात मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

By: Jul 14th, 2020 12:21 am

हमीरपुर। जिला कोविड केयर अस्पताल में उपचाराधीन सात और मरीजों ने कोरोना संक्रमण से मुक्ति पा ली है। इनके सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरांत अब इन्हें घर भेजा जाएगा। स्वास्थ्य महकमे ने पूरे प्रबंधों के साथ सातों को गृह संगरोध में भेज दिया है। गृह संगरोध में भेज गए लोगों में तीन नादौन के, एक -एक नादौन व सुजानपुर तथा गलोड़ एवं भोरंज से है। 50 वर्ष की महिला जोकि साई हथोल से है 11 जून को दिल्ली से आई थी। इसके सैंपल की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है। 51 वर्ष का व्यक्ति का मंजर नादौन से 14 जून को दिल्ली से आया था, 30 वर्ष का पुरुष झडून नादौन, भोरंज के कपोती ताल से 52 वर्ष की महिला, 26 वर्ष की युवती कठियाना नादौन से, लंगवान 10 वर्ष का बच्चा कोरोना संक्रमण से ठीक हो गया है।  सीएमओ हमीरपुर डा. अर्चना सोनी ने बताया की जिला हमीरपुर में कोरोना मरीजो का रिकवरी रेट बहुत ही बेहतर है। अधिकांश पीडि़त मरीज बहुत जल्दी स्वास्थ्य लाभ पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 272 मरीज करोना संक्रमित हुए जो एक तो अधिकांश  बाहर के राज्यों या स्थानों से आये थे। उनमें से अभी तक 241 स्वस्थ हो चुके है तथा उन्हें घर भेज दिया गया है। डा. सोनी ने बाताया  की 272 में से 80 से अधिक मरीज 50 वर्ष से ऊपर थे। 18 से 20 मरीज 10 से 12 वर्ष के बच्चे थे। 272 में 100 मरीज इस बीमारी से खतरे में थे, लेकिन उनकी भी बहुत शीघ्र रिकवरी हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App