हिस्टो पैथोलॉजी टेस्ट सुविधा शुरू

By: Jul 3rd, 2020 12:20 am

चंबा – पं जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा में हिस्टो पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा आरंभ हो गई है। इससे पहले यह टेस्ट जांच के लिए मेडिकल कालेज टांडा भेजे जाते थे। इसमें टेस्ट की रिपोर्ट आने में लंबा वक्त लगता था। मगर चंबा में हिस्टो पैथोलॉजी टैस्ट की सुविधा आरंभ होने से मरीजों को टेस्ट रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पडता था। इसके अलावा मेडिकल कालेज में एड्स/एचआईवी पीडित मरीजों के लिए एआरटी सेंटर के संचालन की भी मंजूरी मिल गई। निरीक्षण प्रक्रिया मकम्मल होते ही एआरटी सेंटर का संचालन भी चंबा में आरंभ हो जाएगा। इस सेंटर के संचालित होने से एड्स/एचआईवी पीडित मरीजों को दवाइयां व उपचार के लिए टांडा नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल कालेज चंबा के प्रिंसीपल डा. पी के पुरी ने खबर की पुष्टि की है। मेडिकल कालेज प्रबंधन की ओर से चंबा की प्रयोगशाला में विशेषज्ञ चिकित्सक द्धारा हिस्टो पैथोलोजी के टैस्ट किए जा रहे हैं। यह टेस्ट शरीर के किसी हिस्से में पनपी बीमारी की सही स्थिति व वजह को बताता है। मेडिकल कालेज की यह पहल जिला के लोगों के लिए एक बडी राहत है। मेडिकल कालेज चंबा में एचआईवी/एड्स पीडि़त मरीजों के लिए एआरटी सेंटर संचालित करने की प्रक्त्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। उधर, मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल डा. पीके पुरी ने बताया कि हिस्टो पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा मरीजों के लिए आरंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि एआरटी सेंटर के संचालन हेतु शिमला से निरीक्षण टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है। इस टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के बाद एआरटी सेंटर भी काम करना आरंभ कर देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App