होल्डर के छक्के से इंग्लैंड 204 पर ढेर, पहले टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के कप्तान की कातिलाना गेंदबाजी

By: Jul 10th, 2020 12:07 am

साउथंपटन – इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट साउथंपटन में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (छह विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी से इंग्लैंड की पहली पारी 204 रनों पर सिमट गई। मेजबान टीम के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 43 रन की पारी खेली, जबकि जोस बटलर ने 35 और डॉमनिक बीस ने नाबाद 31 रन बनाए। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर और गैब्रियल ने मिलकर सभी 10 विकेट चटकाए। होल्डर ने 42 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए, जबकि गैब्रियल ने 62 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं, अंतिम समाचार लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए थे। ब्रैथवेट सात और कैंपबेल 12 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App