होम क्वारंटाइन नियम तोड़ने पर दो पर केस

By: Jul 4th, 2020 12:20 am

भोरंज-गृह-संगरोध नियमों की अवहेलना करने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भोरंज उपमंडल में एसडीएम डा. अमित शर्मा ने भरमोटी गांव व बुल्हा भोरंज के व्यक्तियों द्वारा होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर उपायुक्त हमीरपुर के निर्देशानुसार कार्रवाई की है। दोनों व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्तियों ने गृह संगरोध नियमों का उल्लंघन किया है तथा स्थानीय लोगों के जीवन को खतरे में डाल दिया गया है। इसके अलावा कहा गया कि व्यक्तियों को पहली जुलाई 2020 को कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट हमीरपुर, डीएसपी बड़सर, बीडीओ भोरंज को भी इस पत्र की प्रति भेजी गई है। इससे पूर्व भी भोरंज में धिरड़ गांव में व्यक्ति व भलवाणी गांव में दंपति गृह-संगरोध नियमों की अवहेलना कर चुके हैं। गृह संगरोध के नियमों का उल्लंघन करने वाले इन लोगों की वजह से अब कई अन्य लोगों का जीवन भी संकट में पड़ सकता है। फिलहाल नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि भोरंज अब तक लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग करोना पॉजिटिव आ चुके हैं हलांकि राहत की बात यह है कि बहुत से लोग ठीक होकर घर वापिस भी आ चुके हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर रात के समय लगाए के कर्फ्यू का समय अब आठ घंटे ही रहेगा। डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि जिला में अब रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक ही कर्फ्यू रहेगा। वहीं, एसएचओ भोरंज कुलवंत सिंह ने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App