होंडा की डब्ल्यूआरवी बीएस-6 गाड़ी लांच

By: Jul 5th, 2020 12:20 am

चक्कर शोरूम में प्रबंधक जनरल मैनेजर-सेल्ज मैनेजर ने ज्योति जलाकर किया अवलोकन

मंडी – हिमालयन होंडा चक्कर शोरूम में शनिवार को नई डब्ल्यूआरवी बीएस-6 गाड़ी लांच की गई। इस अवसर पर हिमालयन होंडा के प्रबंधक जनरल मैनेजर जगमोहन सिंह और सेल्ज मैनेजर दीक्षांत शर्मा ने दिव्य ज्योत जलाकर गाड़ी का अवलोकन किया। जनरल मैनेजर जगमोहन सिंह ने बताया कि ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए नई डब्ल्यूआरवी बीएस-6 पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध करवाई गई है। यह गाड़ी नए रूप, नए फीचर के साथ लांच की गई है। यह गाड़ी एक्स शोरूम में 8,49,900 रुपए में मार्केट में उपलब्ध है। गाड़ी के बारे में अधिक जानकारी के लिए होंडा की साइट में विजिट कर सकते हैं। इसकी बुकिंग शनिवार से ही शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 2020 होंडा डब्ल्यूआरवी फेसलिफ्ट में दो इंजन ऑप्शन पेट्रोल और डीजल दिया गया है। यह इंजन नए बीएस6 ईंधन उत्सर्जन मानकों से लैस है। पेट्रोल इंजन में 5.स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। होंडा ने इन दोनों इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का कोई विकल्प नहीं दिया है। होंडा का दावा है कि 2020 होंडा डब्ल्यूआरवी फेसलिफ्ट के पेट्रोल मॉडल में 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। जबकि डीजल मॉडल में 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

न्यू डब्ल्यूआरवी बीएस-6 में ये खूबियां

2020 होंडा डब्ल्यूआरवी के इंटीरियर को नयापन देने के लिए इसमें मामूली बदलाव किए गए हैं। इंटीरियर में नई अपहोल्ट्री समेत कुछ अन्य अपडेट किए गए हैं। इसके अलावा नई होंडा डब्ल्यूआरवी में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री एंड गो, पुश बटन स्टार्ट समेत तमाम खूबियां हैं। होंडा ने अपडेटेड डब्ल्यूआरवी को पांच रंगों के विकल्प के साथ पेश किया है। इनमें प्रीमियम एंबर मैटेलिक, लुनर सिल्वर मैटेलिक, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मर्लिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल और रेडिएंट रेड मैटेलिक रंग शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App