कोरोना संकट से गुजर रहे दौर में आईआईटी मद्रास में शुरू हुआ दुनिया का पहला ऑनलाइन डिग्री कोर्स 

By: Jul 1st, 2020 12:07 am

कोरोना संकट से गुजर रहे दौर में आईआईटी,  मद्रास ने मंगलवार को डाटा प्रोसेसिंग और कम्प्यूटर साइंस में ऑनलाइन डिग्री और डिप्लोमा कोर्स लांच किया। आईआईटी, मद्रास दुनिया का पहला ऐसा शैक्षणिक संस्थान बन गया है, जिसने डाटा प्रोसेसिंग और कम्प्यूटर के क्षेत्र में ऑनलाइन डिग्री तथा डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ऑनलाइन कोर्स को लॉच्च किया। उन्होंने कहा कि वह आईआईटी, मद्रास के अनुसंधान कार्यों एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन से वाकिफ हैं, क्योंकि राष्ट्रीय रैंकिंग फ्रेमवर्क में वह हमेशा नंबर एक रहा है और उसने देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के निदेशक भास्कर राममूर्ति ने कोरोना के दौर में यह ऑनलाइन डिग्री और डिप्लोमा कोर्स शुरू कर एक सराहनीय काम किया है, जिसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। श्री निशंक ने कहा कि आईआईटी, आईआईएम और आईसर जैसी संस्थाओं ने देश की शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को बढ़ाया है और उन्होंने शोध एवं अनुसंधान कार्यों में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के आईआईटी ने अपने कार्यों से दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है और विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनियों में आईआईटी के पूर्व छात्र शीर्ष  पदों पर कार्यरत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इन शैक्षणिक संस्थाओं की बड़ी भूमिका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App