जिला कांगड़ा के इंदौरा में मंदिर तोड़ा; थाने में हंगामा, हिंदू संगठनों ने गुज्जर समुदाय के खिलाफ मांगी कार्रवाई

By: Jul 11th, 2020 12:06 am

इंदौरा, डमटाल, ठाकुरद्वारा – जिला कांगड़ा के खंड इंदौरा के कुड़सा पंचायत में गुज्जर समुदाय के कुछ लोगों ने गुरुवार रात एक प्राचीन मंदिर तोड़ दिया। इसके बाद मंदिर की जमीन पर इन लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया। शुक्रवार सुबह जब लोगों को इस बात का पता चला तो हिंदू समाज के लोगों ने इसको लेकर जमकर हंगामा किया। इसी बीच हिंदू समाज के लोगों ने पुलिस थाना इंदौरा में पहुंचकर रोष व्यक्त किया। इस दौरान लोगों ने आरोपियों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद से सुनील दत्त शर्मा, ब्राह्मण सभा से अक्षय शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा इंदौरा के अध्यक्ष आदर्श शर्मा  के नेतृत्त्व में सैकड़ों लोगों ने इंदौरा पुलिस थाना में पहुंचकर गुज्जर समुदाय के खिलाफ  जमकर रोष व्यक्त किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इंदौरा में मंदिर को गुज्जर समुदाय के कुछ लोगों ने गुरुवार रात को उखाड़ फेंका और जमीन पर कब्जा कर डाला। मंदिर के टूटने की बात क्षेत्र में फैलते ही हिंदू समाज के सैकड़ों लोगों ने थाना इंदौरा में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग के साथ जमकर रोष व्यक्त किया। माहौल को बिगड़ता देख मौके पर डीएसपी नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा व साथ लगते डमटाल पुलिस थाना के प्रभारी हरीश गुलेरिया, एएसआई शेर सिंह, एएसआई हामिद मोहम्मद व एएसआई नंद लाल सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों के साथ थाना इंदौरा पहुंचे तथा उग्र हुई भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। उग्र हुई भीड़ ने अधिकारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक थाना में डटे रहने की चेतावनी दी। लोगों ने आरोप लगाया कि गुज्जर समुदाय के लोगों ने सैकड़ों एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया हुआ है और धीरे-धीरे शेष बची सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। सिर्फ वोट की खातिर बाहरी गुज्जर समुदाय के लोगों को अवैध रूप से यहां बसाया गया है, जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, मौके पर पहुंचे डीएसपी नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में सलिप्त आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापामारी कर रही है। उन्होंने हिंदू समाज से क्षेत्र में शांति बनाए रखने को कहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कानून को अपने हाथ में न लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App