जाबली में बार-बार चक्कर काटने के बाद भी नहीं मिल रहा सस्ता राशन

परवाणू – दी ग्राही को-आपरेटिव सोसायटी जाबली में स्थानीय ग्रामीणों को इस माह राशन न मिलने से ग्रामीणों को  भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा  हैं। ग्राम पंचायत जाबली के शेरला, कोटि, सूजी, गाहि, कोट, राजड़ी व अन्य साथ लगते क्षेत्र के ग्रामीण प्रतिदिन डिपो के चक्कर पर चक्कर काट-काट कर परेशान हो चुके हैं, लेकिन राशन डिपो पर न पहुंचने पर ग्रामीणों में राशन को लेकर चिंता होने लगी है, क्योंकि ग्रामीण महंगे रेटों पर राशन निजी दुकानों से खरीदने के लिए मजबूर हैं जो उनकी जेब पर भी भारी पड़ने लगा है। डिपो पर राशन न मिलने की पुष्टि ग्राम पंचायत उपप्रधान विनय अत्रि व अन्य लोगों ने भी इसकी पुष्टि की और कहा कि सिविल सप्लाई विभाग व सोसायटी के बीच विवाद का ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। सोसायटी के लोग इसके लिए सिविल सप्लाई विभाग से आपूर्ति न पहुंचने को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। उधर इस बारे उक्त सोसायटी के प्रधान भूपिंदर ठाकुर से बात की तो उन्होंने बताया कि सोसायटी के सेल्समैन को उसके कार्य को लेकर सस्पेंड किया गया है और सोसायटी ने प्रस्ताव पारित कर सोसायटी के सचिव को सेल्समैन की जगह तमाम जिम्मेदारी भी दी है। जिसकी सूचना डीएफसी सोलन कार्यालय में जमा करवा दी है, लेकिन सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर धर्मपुर कार्यालय ने उक्त सूचना को लेने से इनकार कर दिया है। जिसके कारण लोगों को अभी तक राशन नहीं मिल पा रहा है। उधर सिविल सप्लाई विभाग धर्मपुर के इंस्पेक्टर धर्मेश से बात की तो उन्होंने राशन जारी न करने के पीछे सोसायटी द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी न होना इसका कारण बताया। बरहाल जाबली पंचायत के ग्रामीण दोनों के बीच पीस रहे हैं और अपने परिवार के लिए दो जून के राशन के लिए प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं।