जब युवराज-भज्जी का मजाक पड़ा भारी, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कप्तानी छोड़ने की दी थी धमकी

By: Jul 9th, 2020 1:48 pm

नई दिल्ली—टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह ने अपने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है। युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर बताया कि किसी तरह एक बार हरभजन और उनके मजाक ने गांगुली को नाराज कर दिया था और उन्होंने कप्तानी छोडऩे तक की बात कह दी थी। युवराज ने बताया कि एक बार हम पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे, तो मैंने और हरभजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया का नकली अखबार बनाया था, यह मेरा नहीं भज्जी का आइडिया था। हमने सभी खिलाडिय़ों के बयान लिखे और दादा का नाम डाल दिया कि आपने लिखे हैं। युवराज ने बताया कि मुझे याद है कि दादा ने अगले दिन कहा था कि अगर मैंने ऐसा कुछ कहा है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। दादा काफी नाराज हो गए थे। तब राहुल द्रविड़ ने धीरे से बताया कि यह अप्रैल फूल का मजाक है। मुझे लगता है कि दादा को पता था कि ऐसी हरकत कौन कर सकता है और दादा सीधे मेरे और भज्जी के पीछे भागे। इसके लिए माफी, लेकिन इसके लिए प्यार भी। मुझे यह लम्हा बेहद पसंद है। युवराज ने नेटवेस्ट ट्रॉफी 2002 के फाइनल में भारत की रोमांचक जीत के बाद कप्तान गांगुली के टी शर्ट उतारने के लम्हे को भी याद किया। उन्होंने कहा कि और ऐसा लम्हा 2002 में भी आया, जब दादा ने नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में अपनी टी शर्ट उतारी, दादा आपकी बॉडी, मैंने ऐसी बॉडी किसी क्रिकेटर की नहीं देखी. उसके बाद अच्छा हुआ आपने कभी टी शर्ट नहीं उतारी। युवराज ने अपनी वीडियो के जरिए गांगुली को कहा कि वह लम्हा काफी भावुक था, मैंने भी अपनी टी शर्ट उतारी, लेकिन भाग्य से ठंड होने के कारण मैंने नीचे टीशर्ट पहनी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App