जल्द खुलेगा श्री साई अस्पताल नाहन का पॉलीक्लीनिक

By: Jul 16th, 2020 12:20 am

कालाअंब वासियों के लिए उनके अपने ही शहर में दी जाएगी बेहतरीन व एडवांस सुविधा

नाहन-जिला की औद्योगिक नगरी कालाअंब में श्री साई मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर नाहन द्वारा जल्द ही एक पॉली क्लीनिक खोले जाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। जिला सिरमौर के हर तबके को बेहतरीन सेवा देने के सपने को लेकर डा. दिनेश बेदी पूरी तरह प्रयासरत हैं। जिसमें जिला मुख्यालय नाहन में पिछले दो वर्ष से श्री साई अस्पताल ने लोगों को ऐसी सुविधाएं मुहैया करवाई हैं जिनके लिए लोगों को बाहरी राज्यों में भटकना पड़ रहा था। जिला में पहली बार लोगों को एक ही अस्पताल में सभी प्रकार के रोगों के विशेषज्ञों की सुविधा मुहैया करवाई गई है। इसी कड़ी में जिला की औद्योगिक नगरी माने जाने वाले कालाअंब में अब श्री साई अस्पताल द्वारा एक श्री साई पॉली क्लीनिक खोला जा रहा है, जिसमें कालाअंबवासियों को अब छोटे-छोटे या गंभीर समस्याओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस क्लीनिक में जनरल फिजिशियन, दंत रोग चिकित्सक, आंखों की जांच व आपरेशन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ की ओपीडी समय-समय पर दी जाएगी। इसके अलावा लोगों के लिए लैब की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी, जिसमें लोग किसी भी प्रकार के टेस्ट करवा सकेंगे। जानकारी देते हुए अस्पताल निदेशक डा. दिनेश बेदी ने बताया कि श्री साई अस्पताल नाहन में लगातार बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं, परंतु कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां से लोगों को नाहन पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लॉकल फॉर वॉकल की तर्ज पर सभी स्थानीय लोगों को अपने ही शहर में सभी सुविधाएं प्राप्त होगी। बता दें कालाअंब में सैकड़ों उद्योग सक्रिय है जिनको देर रात आपातकालीन परिस्थिति में चंडीगढ़ या अंबाला जैसे शहरों में दौड़ना पड़ता है। अब इस पॉली क्लीनिक के माध्यम से ऐसे उद्योगों को भी सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस माह में कालाअंब में पॉली क्लीनिक खोले जाने को लेकर कार्य जोरों पर है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App