जिला में बढ़ रहा बाहर के आने वालों का आंकड़ा

By: Jul 10th, 2020 12:20 am

हमीरपुर – उपायुक्त हरिकेश मीणा ने यहां वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी उपमंडलाधिकारी खंड विकास अधिकारियों एवं खंड चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर अनलॉक 2.0 के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों एवं प्रबंधों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार अनलॉक 2.0 चरण में विभिन्न गतिविधियों की अनुमति प्रदान की गई है। बाहरी राज्यों से यहां आने वाले लोगों को अब पास की आवश्यकता नहीं है। मगर उन्हें कोविड-19 ई-पास डॉटएचपीडॉटआईएन बेवसाइट पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था के अनुसार जिला स्तर पर सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं, ताकि बाहरी राज्यों विशेष तौर पर हाई लोड सिटी से आने वाले लोगों की समुचित निगरानी की जा सके। उन्होंने कहा कि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में जिला में प्रतिदिन आने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पूर्व में जहां लगभग 200 लोग प्रतिदिन आ रहे थे। वहीं गत सप्ताह से यह आंकड़ा 500 के करीब पहुंच गया है। ऐसे में सर्विलांस टीम, आशा कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे पंचायत तथा शहरी क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर बनाए रखें और उनके संगरोध की भी निर्धारित मानदंडों के अनुसार उचित व्यवस्था करें। अगर कोई बिना सूचना दिए जिला में प्रवेश करता है, तो उस व्यक्ति के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में दौरा कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में भी लोगों को जागरूक करते रहें और अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि रोजगार छोड़कर बाहरी राज्यों से जिला में आए लगभग साढ़े तीन हजार दक्ष युवाओं की पहचान की गई है। ऐसे युवाओं को स्थानीय स्तर पर काम दिलाने अथवा कोई उद्यम स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है। उन्हें मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, आत्मनिर्भर भारत पैकेज सहित विभिन्न योजनाओं के साथ जोड़ते हुए स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिन स्थानीय व्यवसायियों के कर्मचारी कार्य छोड़कर बाहर गए हैं उन्हें भी जिला में आए इन दक्ष लोगों की सेवाओं मिल सकेंगी। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी, पीओ डीआरडीए केडी कंवर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App