जिला मुख्यालय केलांग कंटेनमेंट जोन घोषित

By: Jul 4th, 2020 12:19 am

कुल्लू-जिला लाहुल-स्पीति में कोरोना के अब तक कुल चार मामले आए हैं। ये सभी मनाली-लेह मार्ग पर  बीआरओ के निजी ठेकेदार के पास पटसेउ में पुल निर्माण में काम कर रहे थे। इसके कारण एहतियातन जिला मुख्यालय केलांग को शुक्रवार से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी उपायुक्त लाहुल-स्पीति कमल कांत सरोच ने दी। उन्होंने बताया कि केलांग हास्पिटल में 29 जून को दो पॉजिटिव मामले आए थे। फिर उनके संपर्क में आए दो और लोग पॉजिटिव पाए गए। ये सभी बाहरी राज्यों से संबंधित हैं, लेकिन ये लोग केलांग बाजार में बहुत से दुकानदारों के संपर्क में आए थे। इनकी जानकारी जुटाकर जिला प्रशासन ने 15 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया है। साथ ही एहतियात के तौर पर जिला मुख्यालय केलांग को शुक्रवार से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया और बाजार में धारा 144 लगा दी गई है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति ने बताया कि पॉजिटिव आए लोग कुछ समय पहले बाजार में और बहुत से दुकादारों के संपर्क में आए। इसलिए केलांग क्षेत्र में बाहरी लोगों की आवाजाही न हो, जिसके दृष्टिगत केलांग बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया  है। उन्होंने बताया कि केलांग पंचायत के वार्ड नंबर दो, तीन, चार और पांच को बफर जोन घोषित किया है। यहां जरूरी सेवाओं को छोड़कर आवाजाही पर पाबंदी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App