जो करवाएगा रोड की मरम्मत, उसे देंगे वोट

सुजानपुर-सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पंचायत चबूतरा के लिंक रोड लोहल की दयनीय स्थिति पर लोगों ने सरकार, प्रशासन, विधायक, सांसद सभी को घेर लिया है। तीखे सवाल जवाब करते हुए लोगों ने यहां तक धमकी दे दी है कि अब जो भी इस क्षेत्र में वोट मांगने आएगा वह जरा पक्का होकर ही वोट मांगने आए। रविवार को संबंधित पंचायत के ग्रामीणों ने एकजुटता का प्रमाण देते हुए जहां संपर्क मार्ग की दयनीय स्थिति को अपने आप ही सुधारने का कार्य शुरू कर दिया। वहीं सरकार, प्रशासन, विधायक, सांसद को जमकर कोसा और लताड़ लगाते हुए कहा कि 20 वर्ष हो गए, लेकिन इस क्षेत्र की सुध-बुध लेने कोई नहीं आया। आलम यह है कि संपर्क मार्ग पर वाहन चलाना, तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल  हो गया है। संपर्क मार्ग पर गड्ढे चिकनी मिट्टी लोगों को परेशानी में डाल रही है सबसे ज्यादा समस्या यह है कि अगर गांव में कोई बीमार हो जाए, तो पालकी में बैठा कर उसे सड़क तक लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा है कि चबूतरा पंचायत के इस संपर्क मार्ग लोहल को जो भी पार्टी का नुमाइंदा सही करवाएगा पंचायत के लोग उसे ही मतदान देंगे। बात पंचायती राज चुनाव की हो या फिर विधानसभा या फिर लोकसभा अबकी बार ग्रामीणों ने साफ  तौर पर कह दिया है कि इस पंचायत के इस गांव की सुध जो भी पार्टी लेगी वोट उसी को दिया जाएगा।