जोल सप्पड़ में पुलिस ने दर्ज किए बयान

By: Jul 4th, 2020 12:20 am

पंचायत प्रतिनिधियों और वीडियो बनाने वाले से की पूछताछ, युवकों के फोन जब्त कर जांच को भेजे

नादौन-विकास खंड नादौन की जोल सप्पड़ पंचायत में वीडियो वायरल मामले में थाना प्रभारी प्रवीण राणा की अगवाई में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ की। जांच के दौरान सभी संबंधित पक्षों के बयान कलम बद्ध किए गए। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों सहित वीडियो बनाने वाले युवक से भी पूछताछ की गई। जांच के दौरान वीडियो शेयर करने वालों की शिनाख्त भी कर ली गई है, जिन्हें पुलिस थाना बुलाया गया है। थाना प्रभारी प्रवीण राणा स्वयं इस मामले की जांच कर रहे हैं। गौर हो कि कुछ युवकों ने पंचायत पर आरोप लगाया था कि गांव में श्मशानघाट के निर्माण में धांधली की है। उन्होंने इसका एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था, जबकि गांव के ही कुछ लोगों ने इस संबंध में सूचना के अधिकार के तहत शिकायत की थी। जिसकी जांच विभाग द्वारा भी की जा रही है। इन परिस्थितियों में वीडियो सामने आने के बाद पंचायत प्रधान की अगुवाई में जनप्रतिनिधियों ने पुलिस से शिकायत कर दी कि जब इस मामले की जांच चल रही है तो कुछ लोगों ने पंचायत को बदनाम करने का प्रयास किया है। पंचायत प्रधान सोमादेवी का यह भी आरोप था कि गत शनिवार व रविवार को लोगों ने पंचायत का रिकार्ड दिखाने व पंचायत सचिव को छुट्टी वाले दिन पंचायत घर आने के लिए दबाव बनाने का प्रयास कियाए जो नियमों के विरुद्ध है। इसी आधार पर गुरुवार को विभाग की टीम तथा पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। इस संबंध में बीडीओ पारस अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि पंचायत प्रधान की शिकायत पर जांच करते हुए वीडियो वायरल करने वालों की शिनाख्त कर ली गई है तथा कुछ युवकों के फोन जब्त कर के इन्हें आगे जांच के लिए भेजा जा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App