ज्वालामुखी में एनएन पर झुके सफेदे के पेड़

By: Jul 5th, 2020 12:20 am

बारिश-तूफान से हर पल हादसे का डर, साथ गुजर रही बिजली लाइन से सहमे लोग

ज्वालामुखी – ज्वालामुखी शिमला नेशनल-हाई-वे पर उषा माता सराय के पास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या ज्वालामुखी परिसर के अंदर सड़क किनारे सफेदे  के बड़े पेड़ तूफान और वर्षा के चलते सड़क की ओर झुक गए हैं। आने वाले दिनों में कभी भी नेशनल हाई-वे और आसपास के आबादी वाले क्षेत्र में कहर बरपा सकते हैं और जानमाल का नुकसान कर सकते हैं। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि तुरंत वन विभाग के सहयोग से इन वृक्षों की कटाई छटाई करवाएं ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न होने पाए। यहां स्कूल के सामने लोगों के घर हैं दुकानें हैं इन लोगों को काफी चिंता सताती है, जब तेज हवाएं चलती हैं और भारी बारिश होती है। स्थानीय निवासी चरणदास सूद ने बताया कि तूफान और बारिश में उन्हें रात को नींद तक नहीं आती है, क्योंकि यह सफेदे के बड़े पेड़ सड़क की ओर झुक गए हैं और उसके नीचे से हाई वोल्टेज बिजली की तारे गुजरती हैं । उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल बंद पड़े हुए हैं इसलिए वन विभाग के सहयोग से इन पेड़ों की काट छांट कर दी जाए, ताकि किसी प्रकार का खतरा पैदा न हो सके । इस संदर्भ में एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही स्कूल के प्राचार्य को निर्देश देंगे वन विभाग के सहयोग से इन पेड़ों की काट छांट कर दें , ताकि किसी प्रकार का नुकसान न हो सके । राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने कहा कि उन्होंने भी इन पेड़ों को देखा है, जो सड़क की ओर मुड़ गए हैं वे वन विभाग को निर्देश देंगे कि मौके पर जाकर देखें और जो भी समस्या का हल होता है उसे तुरंत करें ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App