काम में अनियमितताओं पर सनवाल पंचायत प्रधान को कारण बताओ नोटिस

By: Jul 15th, 2020 12:18 am

चंबा-जिला के विकास खंड तीसा की ग्राम पंचायत सनवाल की प्रधान को अनियमितताओं के आरोप में उपायुक्त द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रधान के विरुद्ध प्रताप सिंह द्वारा की गई शिकायत की जांच जिला पंचायत अधिकारी ने की गई थी। जांच रिपोर्ट की समीक्षा के बाद प्रधान के विरुद्ध लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित हुए हैं। उपायुक्त की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में प्रधान को यह कहा गया है कि इससे पूर्व की उनके विरुद्ध हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 संशोधित की धारा 145 एक ग व हिमाचल प्रदेश पंचायती राज्य सामान्य नियम 1997 के नियम 142 1 के तहत आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाए पंचायत प्रधान नोटिस प्राप्ति के दस दिनों के भीतर खंड विकास अधिकारी तीसा के माध्यम से अपना जवाब प्रेषित करें। नोटिस में तय अवधि में जवाब प्राप्त न होने की सूरत में यह समझा जायेगा कि उन्हें अपने पक्ष में कुछ नहीं कहना है और मामले में एक तरफा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, डीसी विवेक भाटिया ने तीसा विकास खंड की सनवाल पंचायत की प्रधान पर अनियमितताओं के आरोप साबित होने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि दस दिनों के भीतर नोटिस का जवाब न मिलने पर पंचायत प्रधान के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बहरहाल, सनवाल पंचायत की प्रधान को अनियमितताएं बरतने को लेकर उपायुक्त की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App