कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा, परीक्षा न लेकर छात्रों को प्रोमोट करे प्रदेश सरकार

By: Jul 11th, 2020 12:06 am

राठौर ने उठाई मांग, ऑनलाइन आकलन कर अगली कक्षा में बैठाया जाए

शिमला – कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से चालू सत्र में शिक्षण संस्थानों में किसी भी कक्षा की कोई भी परीक्षा आयोजित न करने को कहा है। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि देश प्रदेश में कोविड-19 के चलते किसी भी प्रकार की परीक्षा छात्रों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है, इसलिए छात्रों का ऑनलाइन आकलन कर उन्हें अगली कक्षा में प्रोमोट कर बैठाया जाना चाहिए। उनका कहना है कि सभी प्रकार की परीक्षाएं तब तक रद्द कर दी जानी चाहिए, जब तक प्रदेश में कोविड-19 का खतरा पूरी तरह टल नहीं जाता। श्री राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस संदर्भ में एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि देश के कुछ भागों में शिक्षण संस्थान छात्रों की परीक्षाएं आयोजित कर रहे हैं, जो छात्रों के स्वास्थ्य के साथ सीधा खिलवाड़ कर उनके जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के चलते अनलॉक के दूसरे चरण में दुनिया के कई देशों में इस सत्र की परीक्षाएं रद्द कर उनके आकलन से उन्हें आगे की कक्षाओं में प्रोमोट किया है, प्रदेश में भी ऐसा ही किया जाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App