कार सेवा दल ने युवक की करवाई सर्जरी

By: Jul 7th, 2020 12:18 am

संस्था ने बदाह के कुलविंद्र के इलाज पर खर्चे 50 हजार

कुल्लू –मरीज को जब कान में दर्द उठा तो डाक्टरों ने सर्जरी के लिए कहा, मरीज के पास सर्जरी करवाने के लिए पैसे नहीं थे तो वह बेबस हो गया। बिना पैसे अपना इलाज करवाना  मरीज के लिए दुश्वारियों से कम नहीं हुआ था, लेकिन मरीज कुलविंद्र की दास्तां जैसे ही दीन दुखियों की मसीहा बनी जिला कुल्लू की कारसेवा दल संस्था के पास पहुंची, तो संस्था ने तुरंत मरीज के उपचार के लिए कदम उठाया। आज मरीज स्वस्थ्य हो गया और मरीज ने संस्था को थैंक्स तो कहा ही वहीं, मरीजों को दूसरा जीवन देने वाली संस्था की संज्ञा दी। कारसेवा दल संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने बताया कि बदाह में रहने वाला युवक कुलविंद्र बहुत गरीब है और सिर पर से माता पिता दोनों का साया उठा चुका है। कुलविंद्र को कान में एक फोड़ा हो गया था, जो कि अंदर से ही  बड़ा जख्म बन गया था। अगर समय पर इलाज न होता तो इसकी जान को खतरा भी हो सकता था। ऐसे में कारसेवा दल ने गरीब मरीज के उपचार के लिए पहल की। इस सेवा कार्य में नारी शक्ति ग्राम संगठन बदाह और कल्याणी स्वयं सहायता समूह कोलीबेहड़ ने भी सहयोग किया। संस्था द्वारा हरिहर अस्पताल में कुलविंद्र के इलाज की प्रक्रिया शुरू की गई और उसकी दयनीय हालत के बारे में भी बताया गया। हरिहर अस्पताल ने भी मानवीय आधार पर कुलविंद्र के कान के इलाज के लिए होने वाले आपरेशन को कम से कम 50 हजार में सफलतापूर्वक किया। जानकारी के अनुसार कुलविंद्र के कान की सर्जरी के लिए 80 से 90 हजार तक का खर्चा होना था, लेकिन कुलविंद्र की स्थिति को समझते हुए डाक्टरों ने भी कम खर्चे में उसका आपरेशन किया।  बाकी इलाज का खर्चा कार सेवा संस्था द्वारा उठाया। अब कुलविंद्र बिल्कुल स्वस्थ है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App