कंपनी के बाहर धरना प्रदर्शन समझ से परे

नयनादेवी-नयना देवी के ग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी के बाहर सोमवार को मजदूरों द्वारा दिए गए धरना-प्रदर्शन के खिलाफ  कंपनी के अधिकारी संजीव कुमार ने अपना स्पष्टिकरण दिया है। कंपनी के अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि सोमवार को विधायक रामलाल ठाकुर, पूर्व विधायक केके कौशल, अन्य इंटक व एटक के नेताओं ने कंपनी के कर्मचारी प्रदीप कुमार तथा विक्रम के निष्कासन पर धरना दिया वह सारा मामला राजनीति से प्रेरित है। कंपनी ने अभी तक इन दोनों कर्मचारियों को निकाला ही नहीं है, क्योंकि इनका मामला अब लेबर कार्यालय बिलासपुर में विचाराधीन है तथा कंपनी के बाहर धरना-प्रदर्शन करना यह समझ से परे है। संजीव कुमार ने कंपनी के कर्मचारी प्रदीप कुमार द्वारा जिलाधीश को प्रेषित पत्र को दर्शाते हुए कहा कि प्रदीप सहित अन्य नौ कर्मचारियों को कंपनी ने ड्यूटी पर बुलाया था और उन्हें कारण बताने को कहा गया। प्रदीप व विक्रम को छोड़कर सभी कर्मचारियों ने कारण बताया तथा उन्हें ड्यूटी पर रख लिया। जबकि प्रदीप व विक्रम ने  कोई भी पत्र नहीं दिया। बाद में सफाई तथा सेंटराइजेशन का बहाना लेकर  जिलाधीश व लेबर कार्यालय में चले गए। अब फैसला लेबर कार्यालय से ही होगा। उसके बाद ही उन्हें कंपनी में रखा जाएगा।