कंपनी से निकाले मजदूरों को दें रोजगार

By: Jul 3rd, 2020 12:22 am

कुल्लू- कुल्लू जिला इंटक की मािसक बैठक ढालपुर में हुई। बैठक में जिला के सभी पदाधिकायों ने भाग लिया। जिला प्रधान इंटक संजय शर्मा और जिला महासचिव इंटक लाल चंद ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बैठक की गई, जिसमें कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कोरोना से जो रोजगार प्रभावित हुआ, उसको लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कई कंपनियों में तैनात युवाओं को कंपनी प्रबंधनों ने कोरोना काल में बाहर कर दिया है और उनसे रोजगार छीन लिया है, जिससे अब वे रोजगार के लिए बेबस हो गए हैं। सरकार से इंटक  ने मांग की है कि इन मजदूरों को दोबारा कंपनी में रखा जाए और कंपनी प्रबंधनों को बाहर किए गए सभी मजदूरों को वापस बुलाने के आदेश देने के लिए सरकार से गुहार लगाई है। कुल्लू जिला इंटक के पदाधिकारियों का कहना है कि महंगाई चर्म सीमा पर पहुंच गई है, जिसमें आम जनता प्रभावित हुई है। महंगाई को कम करने की भी सरकार से आग्रह किया है। पेट्रोल, डीजल के बढ़े दामों को भी कम करने की गुहार लगाई है। इंटक का कहना है कि भारतीय सेना ने जो चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है, कुल्लू जिला इंटक सेना के साथ है। वही, इंटक ने चीनी सामान का बहिष्कार किया है। बैठक जिला इंटक अधिकारी संजय शर्मा, जिला प्रोजेक्ट प्रभारी हीरा लाल कौशल, जिला यूथ प्रधान चंद्र मोहन ठाकुर, जिला महासचिव लालचंद ठाकुर, बंजार ब्लॉक के प्रधान सूरजमणि, जिला उपप्रधान सुरेश कुमार, जिला महासचिव हरि चंद, मनाली विधानसभा इंटक के प्रधान लक्की,शहरी अध्यक्ष जिला इंटक राजेश चंदेल, आईपीएच जिला इंटक कुल्लू अध्यक्ष चित्र देव, सर्किल कमेटी के उपप्रधान प्रेम चंद, जिला खेतिहर किसान उपप्रधान श्याम चंद, सदस्य इंटक झाबे राम, संगत राम, दूनी चंद, खूब राम, किशन बहादुर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App