कनेक्शन तोड़ कर जोड़ना भूला विभाग

By: Jul 11th, 2020 12:20 am

पांवटा साहिब-उपमंडल पांवटा साहिब के अंबोया में सार्वजनिक शौचालय में पानी का कनेक्शन काटने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत दिनेश कुमार ने कई बार विभाग के आला अधिकारियों को की। परंतु राजनीतिक शह के चलते इस कनेक्शन को दोबारा से नही जोड़ा जा रहा है। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा। शिकायतकर्ता ने बताया कि अप्रैल माह में विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस कनेक्शन को काट दिया था और उसके बाद उन्हें सिर्फ  आश्वासन ही दिया गया कि कनेक्शन को दोबारा से जोड़ा जाएगा। जबकि धरातल पर ऐसा कुछ भी नही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होनें इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन न. 1100 पर भी की थी। जिसका समाधान अभी तक नही हुआ है। अधिकारियों ने जैसे किसी राजनीतिक दबाव के चलते चुप्पी साध ली है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार एक ओर जहां स्वच्छ भारत मिशन का सपना देख रही है वहीं धरातल पर कुछ और ही स्थिति बयां हो रही है। अंबोया के वार्ड न. तीन में सार्वजनिक शौचालय में पानी का कनेक्शन विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। जिससे वहां पर बिना पानी के गंदगी फैलने के आसार बने हुए है। उधर, अंबोया पंचायत के प्रधान निशिकांत मेहता ने बताया कि इस जगह पर सार्वजनिक शौचालय काफी लंबे समय सुचारू रूप से चल रहा था। विभाग को पानी के कनेक्शन को दोबारा से जोड़ना चाहिए। वहीं, जलशक्ति विभाग मंडल पांवटा साहिब के अधिशाषी अभियंता जगबीर सिंह वर्मा ने बताया कि यहां पर पानी बर्बाद हो रहा था इसलिए इस कनेक्शन को काट दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत के द्वारा आवेदन करने पर इस कनेक्शन को जोड़ा जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App