कांगड़ा के 17 स्कूल बनेंगे मॉडल

By: Jul 8th, 2020 12:18 am

डीसी राकेश प्रजापति बोले, पहले चरण में  सरकारी विद्यालयों पर खर्च होंगे 1.23 करोड़ रुपए

धर्मशाला-पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के 17 सरकारी विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रथम चरण में स्कूलों पर 1.23 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिला के सभी संबंधित एसडीएम इन स्कूलों की मॉनिटरिंग करेंगे। इतना ही नहीं, कक्षाएं भी लेंगे, जिससे अब सरकारी स्कूलों की शिक्षा की पद्धति में बहुत बड़ा परिर्वतन जिला कांगड़ा से शुरू होने वाला है। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की पहल पर कांगड़ा जिला के 17 सरकारी स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं के साथ मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए आधारशिला प्रोजेक्ट आरंभ किया गया है। इस बाबत आरईसी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन के साथ एमओयू भी साइन किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत आरईसी फाउंडेशन की ओर से तीन करोड़ आठ लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगी। इसके तहत पहले चरण में इन 17 स्कूलों पर 1.23 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हो गई है। उपायुक्त ने मंगलवार को डीआरडीए के सभागार में जिला के सभी एसडीएम तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ आधारशिला परियोजना बारे बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम को प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में काम शुरू करने के निर्देश दिए। श्री प्रजापति ने कहा कि परियोजना के तहत 15 प्राथमिक विद्यालयों (प्रत्येक उपमंडल में एक तथा देहरा में दो तथा एक राजकीय माध्यमिक पाठशाला और एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बुनियादी ढ़ाचे को उन्नत करने के लिए आरईसी (ग्रामीण विद्युतीकरण निगम) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।  उपायुक्त ने कहा कि परियोजनाओं में घटक वर्ग कक्ष, विज्ञान/गणित प्रयोगशाला का निर्माण, स्मार्ट क्लास रूम, वाश बेसिन और लड़कियों और लड़कों के लिए शौचालय, स्कूल की रसोई का आधुनिकीकरण तथा बच्चों के खेलने के लिए उपकरणों का प्रावधान किया है। इन्हें जिला कांगड़ा में मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि एसडीएम इन स्कूलों को गोद लेंगे और स्कूल खुलने के बाद सप्ताह में एक बार कक्षाएं भी आयोजित करेंगे।  इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा, जिला के सभी उपमंडल अधिकारी, जिला योजना अधिकारी रविंद्र कटोच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App