कांगड़ा में हड़कंप…छह और संक्रमित

जिला में 309 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा; 12 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, सभी डाढ कोविड सेंटर शिफ्ट

धर्मशाला-प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में रविवार को छह कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं, जबकि राहत यह है कि 12 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी की है। छह नए मामले आने के बाद कोरोना जिला कांगड़ा में संक्रमितों का आंकड़ा 309 पहुंच गया है। वहीं, स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 260 पहुंच गया है, अब एक्टिव केस कुल 47 है, जबकि दो लोगों की संक्रमण के कारण मृत्यु हुई है।  शाहपुर तहसील के छतड़ी गांव से 59 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 26 साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। यह दोनों किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं, इन दोनों की कोई भी टै्रवल हिस्ट्री नहीं है। इनके अलावा जवाली तहसील के धान गांव की 13 वर्षीय लड़की भी अपने पिता के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित पाई गई है। उसके पिता पहले से ही डाढ़ कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन हैं। जवाली तहसील के घाड़ हड़सर गांव का छह साल का बच्चा भी अपने पिता कें संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसके पिता पहले से ही कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन हैं। इनके अलावा दिल्ली से लौटी जयसिंहपुर के डगोह गांव की 55 वर्षीय महिला और उत्तर प्रदेश से लौटा बासा बजीरा के बाग गांव का 53 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं। वहीं, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 59 वर्षीय व्यक्ति को कोविड अस्पताल धर्मशाला जबकि अन्य सभी को उपचार के लिए डाढ कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है। रविवार को राहत की बड़ी खबर यह है कि जिला में 12 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी की है। स्वस्थ होने वालों में दो मरीज सेना अस्पताल पठानकोट तथा बाकी दस मरीज कोविड केयर सेंटर डाढ और बैजनाथ में उपचाराधीन थे। स्वस्थ होने वालों में जवाली के कैहरियां का 33 वर्षीय युवक, जवाली के देहरी गांव से 21 वर्षीय युवक, नूरपुर तहसील के बासा लाकवां गांव की 33 वर्षीय महिला, फतेहुपर तहसील के झरोली गांव का 36 वर्षीय युवक, बसनूर के गोजू गांव का 42 वर्षीय व्यक्ति, देहरा तहसील के सनोट गांव की 22 वर्षीय युवती, शाहपुर तहसील के रेहलू गांव की 26 वर्षीय महिला, जयसिंहपुर के लबांगांव की 11 वर्षीय बच्ची, भवारना के बंडी गांव से 32 वर्षीय युवक, बैजनाथ के ददियां गांव से 57 वर्षीय व्यक्ति तथा बैजनाथ तहसील के नागन गांव से 36 वर्षीय महिला और उसका आठ साल का बेटा शामिल है।