कांगड़ा में तीन और केस

By: Jul 12th, 2020 12:22 am

जिला में 303 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, एक ने जीती कोरोना से जंग

धर्मशाला –कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमितों ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है। शनिवार को तीन नए कोरोना मामलों से जिला में आंकड़ा 303 पहुंच गया है, जबकि एक महिला ने ठीक होकर घर वापसी की है। शनिवार को आए नए मामलों में तीनों ही पुरुष हैं। कोरोना संक्रमितों में 65 साल का बुजुर्ग जवाली तहसील के घाड़जरोट का रहने वाला है, जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव पाए जाने पर इसे कोविड अस्पताल धर्मशाला भेजा गया है। दूसरे मामले में 37 साल का युवक ऊना पुलिस द्वारा टांडा में मेडिकल चैकअप के लिए लाया गया था जो अब पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड केयर सेंटर ऊना भेजा गया है। इसी तरह तीसरे मामले में 50 साल का व्यक्ति नगरोटा सूरियां के गांव बासा से ताल्लुक रखता है और तीन जुलाई को संगरूर से आया था और इस समय संस्थागत संगरोध केंद्र परौर में था। अब इसे उपचार के लिए बैजनाथ कोविड सेंटर भेजा गया है। वहीं, दूसरी तरफ शनिवार को एक महिला ने कोरोना को मात देकर घर वापसी की है। यह महिला खैरा तहसील के छेंछड़ी की रहने वाली है और इस समय सेना अस्पताल योल में उपचाराधीन थी। इसे शनिवार को ही घर भेजा जा रहा है, जहां इसे सात दिन तक घरेलू संगरोध में रहना होगा।  उधर, शनिवार को जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 303 हो पहुंच गया है, जबकि 248 स्वस्थ हो गए हैं। अब केवल 53 ही सक्रिय मामले हैं तथा दो की मौत हो चुकी है।   


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App