स्ट्राइकर लियोनल मैसी 700 गोलों के एवरेस्ट पर, बार्सिलोना और अर्जेंटीना टीम के लिए खेले मैचों से पाई कामयाबी

By: Jul 3rd, 2020 12:06 am

मैड्रिड—करिश्माई स्ट्राइकर लियोनल मैसी अपनी टीम बार्सिलोना और अर्जेंटीना के लिए 700 गोल करने के एवरेस्ट पर पहुंच गए हैं। बार्सीलोना और एटलेटिको मैड्रिड ने ला लीगा फुटबॉल चैंपियनशिप में मंगलवार रात कम्प नोऊ में 2.2 का ड्रा खेला जिसमें मैसी ने 50वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जो बार्सीलोना और अर्जेंटीना के लिए उनका कुल 700वां गोल था। मैसी के इस गोल ने बार्सीलोना को 2-1 की बढ़त दिलाई लेकिन एटलेटिको मैड्रिड ने मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त करा लिया। इस मैच में तीन गोल पेनल्टी पर हुए जबकि एक गोल आत्मघाती था। मैसी फुटबाल इतिहास में 700 गोल करने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं और रोनाल्डोए पेलेए पुस्कास और रोमारियो के 700 गोल क्लब में शामिल हो गए हैं । उन्होंने बार्सीलोना के लिए 724 मैचों में 630 गोल और अर्जेंटीना की अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए 138 मैचों में 70 गोल किये हैं। इस मैच के ड्रा होने से बार्सीलोना को अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा । डिएगो कोस्टा के 11वें मिनट के आत्मघाती गोल ने बार्सीलोना को बढ़त दिला दी लेकिन सॉल निगुएज ने 19वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। मैसी ने 50वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर बार्सीलोना को 2.1 से आगे किया लेकिन निगुएज ने एक बार फिर 62वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर स्कोर 2.2 से बराबर कर दिया। मैच फिर इसी स्कोर पर ड्रा समाप्त हुआ और दोनों टीमों को 1.1 अंक मिला। बार्सीलोना के 33 मैचों में सातवें ड्रा के बाद 70 अंक हो गए हैं और वह रियाल मैड्रिड से एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर है । एटलेटिको मैड्रिड 33 मैचों में 59 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। रियाल मैड्रिड को गुरुवार को गेताफे से मैच खेलना है। बार्सीलोना के कोच कुईक्यू सेतियेन इस ड्रा से काफी निराश नजर आये। उनकी टीम ने कोरोना के बीच लीग फिर से शुरू होने के बाद अपने छह मैचों में से तीन ड्रा खेले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App