सरकार के निशाने पर गांधी परिवार, गांधी प्रतिष्ठानों में वित्तीय अनियमिताओं की जांच के लिए समिति गठित

By: Jul 8th, 2020 2:48 pm

नई दिल्ली — केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी प्रतिष्ठान, राजीव गांधी धर्मार्थ न्यास और इंदिरा गांधी स्मृति न्यास द्वारा विभिन्न वित्तीय प्रावधानों के उल्लंघन की जांच में समन्वय के लिए एक अंतरमंत्रालयी समति का गठन किया है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी प्रतिष्ठान, राजीव गांधी धर्मार्थ न्यास और इंदिरा गांधी स्मृति न्यास द्वारा धन शोधन अधिनियम, आयकर अधिनियम, विदेशी अंशदान अधिनियम आदि के विभिन्न कानूनी प्रावधानों के उल्लंघन की जांच में समन्वय के लिए एक अंतरमंत्रालयी समिति का गठन किया है। प्रवक्ता ने कहा है कि प्रवर्तन महानिदेशालय के विशेष निदेशक समिति के अध्यक्ष होंगे। उल्लेखनीय है कि इन प्रतिष्ठानों में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद ये जांच के घेरे में हैं। भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करती रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App