केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के नतीजे किए जारी, दुकानदार की बेटी के 600 में से 600 नंबर

By: Jul 14th, 2020 12:06 am

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। लखनऊ की बेटी दिव्यांशी जैन ने परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल करके देश में टॉप किया है। दिव्यांशी ने इतिहास, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, अर्थशास्त्र और इंश्योरेंस जैसे विषयों में शत प्रतिशत अंक पाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया है। दिव्यांशी जैन नवयुग रेडिएंस पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। उनके पिता राजेश प्रकाश जैन की गणेशगंज में दुकान है।  दिव्यांशी कहतीं है कि भले ही लोगों को इतिहास जैसे विषयों को पढ़ने और याद करने में दिक्कत होती है, लेकिन उन्होंने कभी विषयों को रटने को कोशिश भी नहीं की। इतिहास को कहानी के रूप में समझा। संस्कृत भी गणित के जैसे फार्मूले होते हैं। उनको याद किया। फिलहाल, दिव्यांशी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई करने का फैसला लिया है।

डिजिलॉकर से डाउनलोड करें मार्कशीट

सीबीएसई स्टूडेंट्स अपनी डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिलॉकर ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद सीबीएसई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और छह अंकों के रोल नंबर से लॉग इन करना होगा। डिजिलॉकर की डिटेल्स सीबीएसई द्वारा स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेज दी गई है।

दिव्यांशी की रिपोर्ट कार्ड

अंग्रेजी 100

संस्कृत 100

भूगोल 100

अर्थशास्त्र 100

इंश्योरेंस 100

इतिहास 100

इस बार देरी से आया परिणाम

पिछले साल रिजल्ट दो मई को आए थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना लॉकडाउन के कारण जुलाई में आ रहा है। इस बार बोर्ड कोरोना लॉकडाउन के कारण पैदा हुए परिस्थितियों के चलते बाकी एग्जाम नहीं करा पाया है।

इस बार देरी से आया परिणाम

पिछले साल रिजल्ट दो मई को आए थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना लॉकडाउन के कारण जुलाई में आ रहा है। इस बार बोर्ड कोरोना लॉकडाउन के कारण पैदा हुए परिस्थितियों के चलते बाकी एग्जाम नहीं करा पाया है। इसी वजह से मैरिट लिस्ट और टॉपर्स की लिस्ट भी जारी नहीं की जा रही है।

जोन की प्रतिशत

 त्रिवेंद्रम 97.67

 बंगलूर 97.05

 चेन्नई 96.17

 दिल्ली 94.61

 पश्चिम दिल्ली 94.24

 पू.पंचकूला 92.52

 चंडीगढ़ 92.04

 भुवनेश्वर 91.46

 भोपाल 90.95

 पुणे 90.24

 अजमेर 87.60

 नोएडा 84.87

 गुवाहाटी 83.37

 देहरादून 83.22

 प्रयागराज 82.49

 पटना 74.57


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App