केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने की घोषणा, नीट-जेईई मेन्स एग्जाम स्थगित, अब सितंबर में परीक्षा 

By: Jul 4th, 2020 6:06 pm

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने शुक्रवार को नीट और जेईई मेन्स 2020 परीक्षाओं को स्थगित करने के घोषणा की है। यह घोषणा उनके द्वारा गठित विशेषज्ञों के पैनल द्वारा दी गई सिफारिश के आधार पर की गई थी। अब नई तारीखों के मुताबिक जेईई मेन्स की परीक्षा पहली से छह सितंबर के बीच होगी। जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी। इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया था कि नीट-जेईई प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की स्थिति पर समीक्षा करने के लिए एक समिति गठित की गई है। निशंक ने ट्वीट कर कहा, जेईई और नीट की परीक्षा में बैठने के लिए मौजूदा परिस्थिति और छात्रों तथा अभिभावकों से मिले अनुरोध पर गौर करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों और अन्य विशेषज्ञों की एक कमेटी को स्थिति की समीक्षा करने को कहा गया है। ऐसे में परीक्षा टलने के आसार दिखाई दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि जेईई मेन्स की परीक्षा 18 से 23 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, जबकि नीट 2020 26 जुलाई को होने वाली थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App