केरल में एक साल तक कोरोना गाइडलाइन, पब्लिक प्लेस पर मास्क न पहनने पर दस हजार रुपए जुर्माना

By: Jul 6th, 2020 12:06 am

पब्लिक प्लेस पर मास्क न पहनने पर दस हजार रुपए जुर्माना, ऐसा करने वाला बना देश का पहला राज्य

नई दिल्ली – देश में जारी कोरोना संकट के बीच केरल की पिनरई विजयन सरकार ने राज्य के लोगों के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों को एक साल तक पालन करना जरूरी बनाया है। केरल सरकार ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी  के लिए सुरक्षा नियम अगले एक साल तक लागू रहेंगे। पब्लिक और सोशल डिस्टेंसिंग में मास्क या फेस कवर पहनना उन नियमों में से एक है, जिनका पालन करना जरूरी होगा। ऐसा करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है। इसका मतलब कार्यस्थलों पर मास्क भी पहनने पड़ेंगे और हर जगह छह फुट की सोशल डिस्टेंसिंग लागू होगी। इसके अलावा शादियों में केवल 50 लोग और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को भी अगले एक साल तक शामिल होने की इजाजत होगी। अधिकारियों से लिखित अनुमति के बिना किसी भी तरह की सामाजिक सभाओं, जुलूस, धरने-प्रदर्शन, मंडली या किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जा सकता है। साथ ही अनुमति के बाद भी ऐसे समारोहों में 10 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं।  अगर पब्लिक प्लेस पर मास्क नहीं पहना है, तो ऐसे व्यक्ति पर दस हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला जनवरी महीने में केरल में ही आया था। केरल में अभी कोरोना संक्रमण के 5430 मामले हैं। राज्य में अब कोरोना की वजह से अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 2,228 सक्रिय मामले हैं। अब तक  3,174 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App