केरल रिटर्न आईटीबीपी जवान पॉजिटिव

 किन्नौर में 36 पहुंचा संक्रमितों का आकड़ा, जिला में 29 केस एक्टिव

भावानगर-जनजातीय जिला किन्नौर में केरल से अपने घर छुट्टी पर आया एक आईटीबीपी का जवान कोरोना पॉजिटिव निकला है। सोमवार को किन्नौर जिले से 120 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए आईजीएमसी भेजे गए थे। मंगलवार देर रात को आईजीएमसी से 119 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे किन्नौर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 36 हो गया है जिनमें से सात कोरोना पॉजिटिव उपचार के बाद रिकवर हुए हैं। जबकि 29 लोग अब भी पॉजिटिव चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि छह जुलाई को केरल से एक आईटीबीपी का जवान छुट्टी पर निकला था। जो नौ जुलाई को अपने घर किल्बा के लिंगने में पहुंचा था। जैसे ही वह अपने घर किल्बा के लिंगने में पहुंचा तो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने उसे तुरंत होम क्वारंटाइन किया। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने उसका कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए आईजीएमसी भेजा था। आईजीएमसी से उक्त आईटीवीपी के जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्टं पॉजिटिव आने के तुरंत बाद प्रशासन और स्वास्थ्य ने उसे कोविड़ डेडिकेटिड सेंटर रिकांगपिओ उपचार के लिए पहुंचाया। सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने किल्बा के लिंगने में केरल से अपने घर पर छुट्टी पर आए आईटीवीपी के जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जैसे ही यह जवान अपने घर पंहुचा था तो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम क्वारंटाइन किया था। जिससे फिलहाल वहां कोरोना फैलने का खतरा नहीं है।