खवांगी में मनाया 71वां वन महोत्सव

By: Jul 22nd, 2020 12:20 am

रिकांगपिओ। वन विभाग द्वारा मंगलवार को किन्नौर जिला के कल्पा उपमंडल के खवांगी में 71वां वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विधायक जगत सिंह नेगी, उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद, जिला पुलिस अधीक्षक एसआर राणा व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एचएस वर्मा ने चिलगोजा न्योजा का पौधा लगाकर वन महोत्सव का शुभारंभ किया। उपायुक्त गोपाल चंद ने जिला के सभी लोगों विशेषकर महिला मंडलों तथा युवक मंडल के सदस्यों से आग्रह किया कि वे जिला को हरा-भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड पौधे रोपित करे ।  वन मंडलाधिकारी किन्नौर चमन कुमार ने बताया कि खंवागी गांव में पांच हेक्टेयर क्षेत्र में 200 न्योजा के पौधे लगाए जाएंगे। इन्हें रोपने के लिए स्थानीय महिला मंडल, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूहांे व आम लोगों का सहयोग लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App