खेगसू में कोरोना, आनी के बागबान न हों परेशान

By: Jul 17th, 2020 12:20 am

कुल्लू – एपीएमसी चेयरमैन कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति अमर ठाकुर ने कहा है कि खेगसू में कोरोना मामले सामने आने के बाद आनी विधानसभा क्षेत्र के बागबानों और लोगों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले से निपटने के लिए डाक्टरों की एक टीम कुल्लू से भेजी गई है और संक्रमित लोगों को कोविड केयर सेंटर दलाश में रखा जा रहा है। अमर ठाकुर का कहना है कि एपीएमसी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाए हुए हैं, मामले पर कड़ी निगरानी रखी गई है। प्रदेश सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार और सजग है। कोरोना संक्रमण के जो मामले सामने आए हैं वे 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा करने के बाद आए हैं। उन्होंने आनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों और बागबानों को आश्वासन देते हुए कहा है कि स्थिती से निपटने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। बागबानों को सेब बेचने के लिए भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए पूरे प्रयास जारी हैं। प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं कि मंडी में सेब सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बेचा जाए। बाहरी राज्यों से आने वाले आढ़तियों और मजदूरों को इस मामले पर विशेष हिदायत दी जा रही है, जो भी आढ़ती और मजदूर बाहर से आएंगे, उनको पहले क्वारंटाइन किया जाएगा, उसके बाद ही उनको मंडी में प्रवेश दिया जा रहा है। बागबान भी स्वयं का ध्यान रखें। एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर ने आढ़तियों और बागबानों से अपील की है कि खेगसू मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करें। इस संबंध में सख्त निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। बाहर से आने वाले ड्राइवर को गाड़ी से बाहर न निकलने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। जो भी ट्रक बाहर से आते हैं, उनके चालक ट्रक से बाहर न निकलें, उनके खाने की उचित व्यवस्था हो और वे शौच आदि के लिए बाहर न निकलें। इसके लिए आढ़तियों को निर्देश जारी किए गए हैं। व्यर्थ में भीड़भाड़ वाला माहौल न बनाएं। सेब बेचने के बाद बागबान व्यर्थ में मंडी में न घूमें। प्रशासन की ओर से बीते सप्ताह फैसला लिया गया है कि सेब सुबह नौ से शाम के छह बजे तक बेचा जाएगा। इसके बाद नौ बजे रात तक अनलोडिंग होगी। रात नौ बजे के बाद मंडी बंद हो जाएगी। इसलिए बागबान इस हिसाब से सेब मंडी में लाएं, ताकि भीड़ भाड़ वाला माहौल न बने। अमर ठाकुर ने लोगों को आश्वासन दिया है कि खेगसू मंडी में व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि लोग प्रशासन का सहयोग करें ताकि सेब बेचने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने विभिन्न बैठकों में इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। अमर ठाकुर का कहना है कि वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी बैठकों के दौरान उपायुक्त और अन्य संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में उचित निर्देश दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App