खूब चमक रहे कृषि विश्वविद्यालय के हीरे

बागबानी विभाग के नए निदेशक डा. कर्मचंद भी रह चुके हैं यहां के छात्र

पालमपुर-पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के ताज पर एक और पंख लग गया है। प्रदेश बागबानी विभाग के निदेशक बनाए गए कर्मचंद कृषि विश्वविद्यालय में 1979-84 कृषि कालेज बैच के छात्र रहे हैं। वह फिलवक्त बतौर सहायक निदेशक सेवाएं प्रदान कर रहे थे। यह पहला अवसर नहीं है, जब कृषि विश्वविद्यालय से पढ़ कर निकले छात्रों ने देश व प्रदेश का मान बढ़ाया है। प्रदेश कृषि विभाग के सर्वोच्च पद पर रहे डा. जेसी राणा पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के छात्र हैं, तो विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल भी विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं। जानकारी के अनुसार कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों से पढ़कर निकले लोग सरकारी व निजी संस्थानों में टॉप पदों को सुशोभित कर रहे हैं। डा. पीसी कपूर आईएएस के साथ एचएएस हंसराज शर्मा, नंद लाल, पीसी अकेला उन नामों में शामिल हैं, जो कृषि विश्वविद्यालय में पढ़े हैं। यहां से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों ने आईएफएस में भी नाम रोशन किया है, जिनमें सुखदेव सिंह, पवनेश कुमार, राकेश डोहरू व प्रदीप ठाकुर का नाम शामिल है। वहीं, वेटरिनरी कालेज से पशु विज्ञान की शिक्षा ग्रहण कर चुके मनमोहन सिंह पुलिस सेवा में हैं और पालमपुर में बतौर डीएसपी सेवाएं दे चुके हैं, तो पूर्व छात्रा मधु चौधरी का नाम भी पहचान का मोहताज नहीं है। कृषि विश्वविद्यालय के होनहारों ने निजी संस्थानों में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इनमें डा. वरयाम सिंह और डा. सुनीत गुलेरिया का नाम शामिल है। डा. तिलक राज ने आईवीआरआई, डा. विजय पाल शर्मा ने आईआईएम अहमदाबाद में और डा. राजेंद्र कुमार ने आरबीआई में विश्वविद्यालय की साख बढ़ाई है। भारतीय पुलिस सेवा में चयनित होने के बाद 148 प्रशिक्षणाथियों में सर्वोच्च स्थान हासिल कर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली शालिनी अग्निहोत्री पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा रही हैं।