किन्नौर की निचार पंचायत सील

By: Jul 5th, 2020 12:20 am

तीन केस कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हरकत में आया प्रशासन

भावानगर – किन्नौर जिले की ग्राम पंचायत निचार में तीन केस कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने पूरी पंचायत को सील कर कंटेनमेंट और साथ लगती सुंगरा और पौंडा पंचायत को बफर जोन घोषित कर दिया है। प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन ग्राम पंचायत निचार, भावानगर पलिंगी और डैट सुंगरा को सेनेटाइज भी कर दिया है। प्रशासन ने ग्राम पंचायत निचार को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद लोगों को जरूरी सामान की आपूर्ति करने के लिए भावानगर की तर्ज पर होम डिलीवरी व्यवस्था के लिए बेंडर्स नियुक्त कर दिए हैं। शुक्रवार को ग्राम निचार में तीन केस और एक केस भावानगर में कोरोना पॉजिटिव का आया था। प्रशासन ने आईजीएमसी से कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार रात को ही चारों कोरोना पॉजिटिवों को रिकांगपिओ स्थित कोविड डेडिकेटिड सेंटर में उपचार के लिए पहुंचाया। ग्राम पंचायत निचार के ग्रांगे में एक सैनिक केरल से छुट्टी काटने के लिए अपने घर आया था। उसे और उसकी पत्नी को प्रशासन द्वारा तुरंत होम क्वारंटाइन किया था। पहली जुलाई को प्रशासन ने निचार खंड के भावानगर सहित अन्य क्षेत्र से 302 कम्युनिटी सैंपल लिए थे। जिनमें से 294 लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को आईजीएमसी से नेगेटिव आ गई थी। जबकि आठ लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार को आई जिसमें चार लोग नेगेटिव और चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  इनमें तीन लोग ग्राम पंचायत निचार और एक पॉजिटिव भावानगर स्थानीय बाजार में निकला। इनमें ग्राम पंचायत निचार में एक आशा वर्कर भी कोरोना संक्रमित पाई गई।  प्रशासन द्वारा चौरा कोरोना पॉजिटिवों के प्राइमरी संपर्क में कौन-कौन आया है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। आशा वर्कर का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का मसला काफी पेचीदा बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी ग्राम पंचायत निचार में पंहुच गई है जो वहां स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है। उधर, एसडीएम भावानगर मनमोहन सिंह ने कहा कि इन चारों कोरोना पॉजिटिवों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। ग्राम पंचायत निचार को अगले आदेश तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सुंगरा और पौंडा को बफर जोन घोषित कर दिया है। ग्राम पंचायत निचार के सभी वार्डों में लोगों को जरूरी सामान की होम डिलीवरी की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App