किन्नौर में अब कोविड-19 संक्रमितों की संख्या हुई 34

भावानगर-शुक्रवार को फिर किन्नौर में कोरोना के एक साथ चार मामले सामने आए है। चीफ  मेडिकल आफिसर किन्नौर डा. सोनम नेगी ने बताया कि पहला मामला किन्नौर जिला के भावानगर से है। बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव पुलिस जवान के प्राइमरी कांटेक्ट में आने से स्थानीय व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसी तरह तीन और मामले निचार गांव के गरादे के बताए जा रहे है। आईटीबीपी का एक जवान अपने पत्नी के साथ हाल ही में केरल से अपने घर गरादे आया था। इस पति पत्नी के प्राइमरी कांटैक्ट में आने से एक अन्य भी कोरोना पॉजिटिब आया गया है।  बता दे कि अब तक किन्नौर जिला में कोविड के 34 मामले हो गए है जिस में एक्टिव केस की संख्या 31 है। ठीक होने वाली की संख्या तीन  है। सीएमओ किन्नौर ने यह भी बताया कि अच्छी बात यह है कि यह सभी लोग सिंटोमेटिक है। यह सभी लोग स्वस्थ व हैल्दी है।