किन्नौर में कोरोना के दो और पॉजिटिव

By: Jul 30th, 2020 12:22 am

रिकांगपिओ-किन्नौर जिला के रिकांगपिओ के साथ लगते ख्वांगी गांव में कोरोना के दो मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों लोग टाइलिंग का काम करते थे जिन्हें ख्वांगी में होम क्वारंटाइन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग किन्नौर के क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ के चिकित्सकों की ओर से आईजीएमसी शिमला भेजे गए सैंपल में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि ख्वांगी गांव के कुछ लोगों ने उप प्रधान ख्वांगी को शिकायत दी थी कि जिस जगह में दोनों लोगों को क्वारंटाइन किया गया था वहां न तो शौचालय था और न ही पानी की व्यवस्था थी जिसकारण उन्होंने सार्वजनिक शौचालय का प्रयोग किया जबकि पीने के लिए हैंडपंप के पानी का प्रयोग कर रहे थे। उप प्रधान ख्वांगी जसवीर नेगी ने बताया कि लोगो की शिकायत पर इस बारे उन्होंने प्रशासन को अवगत करवाया था मगर उस पर कोई कार्रवाई अमल में नही लाई गई थी। बरहाल प्रशासन ने ख्वांगी गांव के किशोर कुमार एवम जगदीश चंद के भवन को पूरी तरह सील कर दिया गया है जबकि साथ लगते ख्वांगी के कुछ अन्य भवन सहित रास्तो को सील कर दिया है। सीएमओ किन्नौर डा. सोनम नेगी ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App