किन्नौर में कोरोना का कहर; चार नए केस, आशा वर्कर भी निकली संक्रमण का शिकार, पति और पत्नी भी शामिल

By: Jul 4th, 2020 1:14 pm

भावानगर – जिला किन्नौर में कोरोना के चार नए मामले आने से हड़कंप मच गया। इस बार कोविड 19 के संक्रमण का शिकार दो महिलाएं और दो पुरुष पाए गए हैं। इनमें से पति और पत्नी समेत तीन संक्रमित निचार और एक भावानगर से है। बताया जा रहा है कि निचार का एक सैनिक 26 जून को केरल से छुट्टी पर घर आया था। प्रशासन ने उसे और उसकी पत्नी को होम क्वारंटाइन में रखा था। कोरोना जांच में पति-पत्नी दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, निचार में ही तीसरी संक्रमित आशा वर्कर पाई गई हैं। चौथा संक्रमित भावानगर बाजार में ही रहता है। भावानगर से संक्रमित 23 साल का युवक कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मी के सम्पर्क में आया था। बता दें कि किन्नौर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 हो गई है, वहीं अब जिला में 31 एक्टिव केस हो गए हैं। सभी संक्रमितों को शुक्रवार देर रात कोविड केयर सेंटर सराय भवन रिकांगपिओ शिफ्ट कर दिया गया है। जिलाधीश गोपाल चंद ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App