कोचों की सैलरी कॉन्ट्रैक्ट में इजाफा, खेल मंत्रालय का 30 सितंबर, 2021 तक अनुबंध बढ़ाने का ऐलान

By: Jul 5th, 2020 12:08 am

 अब चार साल के लिए चुने जाएंगे प्रशिक्षक

 नई दिल्ली-खेल मंत्रालय ने शनिवार को भारतीय कोचों द्वारा एलीट एथलीटों को प्रशिक्षण देने पर वेतन की ऊपरी सीमा दो लाख रुपए को हटाने की घोषणा की। ऐसा इसलिए किया गया, ताकि वे बेहतर परिणाम देने के लिए प्रोत्साहित हों और पूर्व खिलाडिय़ों को हाई परफॉर्मेंस प्रशिक्षक बनने के लिए उत्साहित किया जा सके। मंत्रालय ने सभी विदेशी कोचों के अनुबंध को अगले साल 30 सितंबर तक बढऩे का फैसला किया, जिसके बाद यह घोषणा की गई। इसके साथ ही ओलंपिक से तालमेल बैठाते हुए अब भारतीय और विदेशी कोच को चार साल के लिए चुनने का फैसला किया गया। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, कई भारतीय कोच बहुत अच्छे परिणाम दे रहे हैं और उन्हें कड़ी मेहनत के लिए पुरस्कृत करने की आवश्यकता है। सरकार देश भर से सर्वश्रेष्ठ कोचिंग प्रतिभाओं को आकर्षित करने की इच्छुक है। एलीट एथलीटों को प्रशिक्षित करने के लिए हम नहीं चाहते हैं कि कोच के लिए वेतन की सीमा कोई रुकावट बने।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App