कोरोना…चार के कांटैक्ट में आए 150

By: Jul 10th, 2020 12:20 am

बीबीएन में आईटीबीपी के जवान ने बरती पूरी सावधानी, वार्ड नंबर तीन की प्रवासी महिला ने बढ़ाई परेशानी

बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बीते बुधवार शाम को कोरोना के सामने आए चार मामलों में प्रशासन ने संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पड़ताल शुरू कर दी है। शुरुआती पड़ताल में इन चार कोरोना संक्रमितों के प्राइमरी व सेकेंडरी कांटैक्ट में करीब 150 से ज्यादा लोग पाए गए हैं। हालांकि यह आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है । सबसे ज्यादा तादाद बद्दी के बिल्लांवाली के 35 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की है। उक्त संक्रमित बद्दी स्थित एक उद्योग में कार्यरत था जिसे एहतियातन सील कर दिया गया है। इस उद्योग में करीब 98 कामगार कार्यरत हैं , जबकि उक्त संक्रमित के परिवारजन सहित करीब 20 अन्य भी कांटैक्ट ट्रेसिंग में पाए गए है। जिनमें सीएचसी बद्दी के डाक्टर भी शामिल है। इन सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके अलावा नालागढ़ के वार्ड नंबर तीन में कोरोना संक्रमित पाई गई महिला के संपर्क में आए लोगों की पड़ताल की जा रही है । आशंका है कि उक्त महिला के संपर्क में उसके परिवारजनों सहित कई अन्य लोग हो सकते हैं। मंझोली के कोरोना संक्रमित 29 वर्षीय आईटीबीपी जवान के संर्पक में चार लोग आए हैं , इस जवान ने पूरी एहतियात बरती ताकि संक्रमण न फैलें। जबकि नालागढ़ के भाटिया स्थित टैक्सटाइल उद्योग के कोरोना संक्रमित  मैनेजर का कांटैक्ट में आए लोगों की तादाद भी काफी बताई जा रही है। हालांकि उक्त टैक्सटाइल उद्योग बीते सप्ताह कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद से ही बंद है और इसके तमाम कामगार, कर्मचारी क्ववारंटीन किए हुए हैं। पुलिस पड़ताल में जुटी है कि टैक्सटाइल कंपनी के मैनेजर हिमाचल की सीमा में कैसे दाखिल हुआ।

संक्रमितों से संबंधित क्षेत्र की बाड़बंदी

एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि बीते बुधवार की शाम कोरोना संक्रमित पाए गए चार लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है, शुरुआती पड़ताल में करीब 150 लोगों के संपर्क में आने की बात सामने आई है, जिन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। बद्दी के बिल्लांवाली निवासी संक्रमित जिस उद्योग में काम करता था उसे भी एहतियातन सील करते हुए सभी कामगारों को क्वारंटीन कर दिया है। उन्होंने बताया कि चारों कोरोना संक्रमितों के संबंधित इलाकों को सील करते हुए बाड़बंदी करते हुए आवाजाही रोकने के लिए पुलिस की तैनाती कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App