कोरोना…घाड़जरोट बाजार बंद

By: Jul 7th, 2020 12:20 am

ठेके पर तैनात कर्मचारी पॉजिटिव आने से सहमे दुकानदारों ने जड़े ताले

जवाली-उपमंडल जवाली के अधीन नगर पंचायत जवाली के वार्ड नंबर पांच में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से एक व्यक्ति व उसकी लड़की कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, तो लोग एकदम से सहम गए हैं। इससे पहले उक्त वार्ड से एक आर्मी जवान पॉजिटिव आया था तथा अब उसका चाचा तथा चचेरी बहन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  नगर पंचायत जवाली का वार्ड नंबर पांच को पहले ही कंटेनमेंट किया गया है, तो ऐसे में पुलिस का पहरा सख्त किया गया है। एसडीएम जवाली सलीम आजम ने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित आया है, वो घाड़जरोट में शराब के ठेका पर कार्य करता है।  ऐसे में घाड़जरोट बाजार के दुकानदार भी सहम गए हैं तथा दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर रखा है। एसडीएम जवाली सलीम आजम ने बताया कि अग्निशमन विभाग को घाड़जरोट में जाकर शराब के ठेके सहित समस्त बाजार को सेनेटाइज करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी किस्म की कोई शंका न रहे। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति उसके संपर्क में आया है और टेस्ट करवाना चाहता है, तो स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करके टेस्ट करवा सकता है। उन्होंने जनता से अपील की है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि मास्क का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि जनता भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से परहेज करें तथा सरकार की गाइडलाइन का पालन करें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App