कोरोना के 29 मामलों के बाद नालागढ़ में बाड़बंदी

By: Jul 12th, 2020 12:20 am

नालागढ़-नालागढ़ के भाटियां स्थित सारा टैक्सटाइल में 29 मामले एक साथ संक्रमित आने से क्षेत्र के कई इलाके सील कर दिए है। यह लोग नौ लोकेशनों पर रह रहे है और प्रशासन ने कंपनी व आवासीय कालोनी को सीलबंद करने के अलावा अब ऐसे इलाकों की भी बाड़बंदी कर ली है, वहीं इन जगहों को सेनेटाइज करने का काम जोरों पर चला हुआ है। प्रशासन द्वारा इसकी सूची जारी कर दी है और इन क्षेत्रों को पूरी तरह से कंटेनमेंट जोन बना दिया है। जानकारी के अनुसार बाड़बंदी वाले क्षेत्रों में दत्तोवाल की पूरी राणा कालोनी, वाटर टैंक के पास वाली आवासीय कालोनी व क्षेत्र, शिव मंदिर का क्षेत्र, सर्व हितकारी स्कूल भाटियां के समीप वाला क्षेत्र, सारा टैक्सटाइल के सामने वाला भवन, ढाणा गांव में वाटर टैंक के समीप वाले मकान, ढाणा से प्लासी जाने वाले संपर्क मार्ग व राम सिंह कालोनी, भाटियां संपर्क मार्ग पर सभी मकान व दुकानें, सल्लेवाल पेट्रोल पंप के पास सभी आवासीय मकान, न्यू नालागढ़ फेज-तीन में रानी झांसी पार्क के समीप सभी मकान व दुकानें और चौंकीवाला में ठाकुर निवास व इनके आसपास वाला क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां पर पैदल आवाजाही पर भी रोक रहेगी और यहां होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों को जरूरत का सामान पहुंचाया जाएगा। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि सारा टैक्सटाइल के पॉजिटिव आए कामगार जिन इलाकों में रहते है, वहां के चयनित क्षेत्रों की बाड़बंदी कर दी गई है। यह आदेश आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App