कोरोना ने निगल लिया मिंजर मेला…मणिमहेश यात्रा पर लटकी तलवार

By: Jul 14th, 2020 12:22 am

इस बार पूजा-अर्चना से ही पारंपरिक उत्सव का शुभारंभ, 26 जुलाई से हर दिन पारंपरिक कुंजड़ी मल्हार गायन पेश करेंगे कलाकार

चंबा-पारंपरिक एवं सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला को इस बार रस्मी तौर पर ही आयोजित किया जाएगा। मिंजर मेले के आयोजन की रूपरेखा को लेकर सोमवार को बचत भवन में सदर विधायक पवन नैयर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक में यह फैसला लिया गया कि 26 जुलाई को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर मिंजर मेले का रस्मी तौर पर आगाज किया जाएगा। मेले के शुभारंभ के मौके पर पूजा अर्चना के साथ मिंजर अर्पित की जाएंगी। इसी तरह 2 अगस्त को मिंजर के समापन को भी रावी नदी में मिंजर प्रवाहित करने के साथ पूरा किया जाएगा। बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि 26 जुलाई से प्रतिदिन सायं कला केंद्र से पारंपरिक कुंजड़ी मल्हार गायन प्रस्तुत किया जाएगा, जिसे केबल नेटवर्क व अन्य माध्यमों से भी प्रसारित किया जाएगा ताकि लोग घर बैठे इसका आनंद ले पाएं। चौगान मैदान में अंदर जाने के लिए अन्य लोगों को अनुमति नहीं रहेगी। सदर विधायक पवन नैयर ने कहा कि चूंकि मिंजर आम जनमानस की आस्था और विश्वास के साथ जुड़ा हुआ है ऐसे में उनकी भावनाओं की कद्र करते हुए परंपराओं का निर्वहन सभी एहतियातों के साथ किया जाएगा। उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि मिंजर चंबा जिला की लोक संस्कृति की अमूल्य विरासत है। मिंजर के शुभारंभ और समापन को परंपराओं के अनुसार आयोजित करने को लेकर जो अंतिम रूपरेखा तय होगी उसमें कोरोना वायरस संक्त्रमण के पहलुओं पर भी ध्यान रखा जाएगा। बैठक के दौरान मणिमहेश यात्रा को लेकर भी चर्चा की गई और इसके आयोजन को लेकर गैर सरकारी सदस्यों ने अपने सुझाव रखे। आरंभिक तौर पर मणिमहेश यात्रा को भी पारंपरिक रस्मों के मुताबिक आयोजित करने को लेकर सहमति बनी। उपायुक्त ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर को कहा कि भरमौर के विधायक की अध्यक्षता में भी यात्रा के स्वरूप को लेकर बैठक आयोजित करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा, एसडीएम चंबा शुभम प्रताप सिंह व सहायक आयुक्त रामप्रसाद के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी और मिंजर आयोजन समिति के गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App