कोरोना योद्धा पूजा रानी का सम्मान

By: Jul 5th, 2020 12:20 am

सुलगवान गांव में अपने घर पहुंचने पर लोगों ने किया सम्मानित

भोरंज – भोरंज उपमंडल की जाहू पंचायत के सुलगवान गांव की कोरोना योद्धा पूजा रानी का 25 दिनों के बाद घर पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों ने फूल-मालाएं पहना कर भव्य स्वागत किया। कोरोना योद्धा पूजा रानी भोरंज अस्पताल में स्टॉफ  नर्स के पद पर सेवारत है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान पूजा रानी को स्वास्थ्य विभाग ने एनआईटी हमीरपुर संस्थागत क्वारंटाइन में कोरोना संक्रमित रोगियों की निगरानी के लिए नियुक्त किया था। वहां पर पूजा रानी ने कोरोना योद्धा के रूप में कोरोना संक्रमित रोगियों को हौंसला देने के साथ उनके साहस को बढ़ाने के लिए सराहनीय कार्य किया है। इसके बाद 14 दिन तक विद्युत विभाग के विश्राम गृह मटनसिद्ध में क्वारंटाइन होना पड़ा है। कोरोना सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 25 दिनों के बाद अपने घर सुलगवान पहुंची। पूजा रानी का ग्रामीण महिलाओं व परिवारजनों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और साढ़े चार वर्षीय रोनित डोगरा ने अपनी मम्मी को फूल देकर स्वागत किया। कोरोना योद्धा के स्वागत में जाहू पंचायत के पूर्व उप प्रधान बिहारी लाल, ससुर अमीं चंद डोगरा, सास रमा डोगरा, ग्रामीण महिलाओं में संतोष कुमारी, नीलम कुमारी, अनीता देवी, वीना देवी, नीलम शर्मा, कुंता देवी, उर्मिला देवी व अन्य उपस्थित थे। उधर, भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी व भोरंज भाजपा मंडल के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने भी कोरोना योद्धा पूजा रानी की सेवाओं की सराहना की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App