कोर्ट ने खारिज की ग्रामीणों की याचिका

By: Jul 10th, 2020 12:20 am

राजगढ़ – नगर पंचायत  राजगढ़ द्वारा साथ लगती पंचायत कोठिया जाज्जर के  ग्राम  छमरोगा में बनाए जा रहे सॉलिड बेस्ट प्लांट के निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दायर याचिका को अदालत ने रद्द कर दिया है और शीघ्र ही लंबित कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। यह जानकारी सचिव नगर पंचायत राजगढ़ अजय गर्ग ने दी। गौर रहे कि  नगर पंचायत राजगढ़ द्वारा ग्राम छमरोगा में निर्माणाधीन सॉलिड बेस्ट प्लांट का ग्रामीण आरंभ से ही विरोध करते आ रहे है और काम रोकने के लिए जेसीबी मशीनों के टायरो की  हवा तक निकाल चुके हैं। हालांकि सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद यह कार्य उपायुक्त सिरमौर की अनुमति मिलने के बाद आरंभ किया गया था लेकिन  ग्रामीणों द्वारा बार बार कार्य में बाधा डाली जा रही थी। तहसीलदार राजगढ़ व पुलिस भी कई बार मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण विरोध पर अड़े रहे और यहां तक की विधायक व मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कार्य को बंद करने के लिए ज्ञापन भी भेजा गया परंतु   सारे प्रयास विफल होने पर ग्रामीणों ने रोक लगाने हेतु अदालत का रुख किया और  सभी तथ्यों को देखते हुए अदालत ने भी ग्रामीणों की दरख्वास्त को खारज कर दिया है। इससे पहले  लगभग 10 वर्ष तक राजगढ़ से कूड़ा स्लोगड़ा प्लांट ले जाने में नगर पंचायत के लाखों रुपए खर्च हुए और वहां पर कचरा लाने से मना करने के बाद नगर पंचायत को शहर के कचरे का निपटान करने में मुश्किलें आ रही है और कोट ढांगर में 25 हजार रुपए प्रतिमाह लीज पर भूमि लेकर अस्थायी तौर पर कचरा डाला जा रहा है । इस विषय में सचिव नगर पंचायत अजय गर्ग ने बताया कि कोर्ट ने ग्रामीणों की स्टे लगाए जाने की याचिका को खारिज कर दिया है। नगर पंचायत की ओर से काम आरंभ किए जाने से पूर्व सुरक्षा के लिए आवेदन किया जा रहा है और पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App