कोटलू-पलासला सड़क चकाचक

By: Jul 12th, 2020 12:22 am

कल्लर स्कूल तक मार्ग पर कोलतार डालने से लोग खुश, सरकार और विधायक को राजेंद्र गर्ग को कहा थैंक्स

घुमारवीं-दशकों से कच्ची कोटलू-पलासला सड़क को कल्लर स्कूल तक पक्का होने से लोगों को राहत मिली है। इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को अब पक्की सड़क की सुविधा मिली है। खस्ताहाल हो चुकी इस सड़क पर कल्लर स्कूल तक कोलतार बिछाने के लिए स्थानीय लोगों ने घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग व प्रदेश सरकार का आभार जताने सहित इस सड़क को पूरा पक्का करने की मांग उठाई है। पूर्व बीडीसी प्रकाश धीमान, करतार सिंह ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, अनुराधा, अंकुश व देवराज सहित अन्यों ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए कोटलू-कल्लर-पलासला सड़क को कई साल पहले निकाला गया था, लेकिन आज तक इस सड़क को किसी ने भी पक्का नहीं किया। इसके कारण बारिश के मौसम में सड़क की हालत खस्ताहाल हो जाती थी। रखरखाव न होने के कारण सड़क पर चालकों को वाहन चलाना मुश्किल होता था। सड़क पक्की न होने के कारण इस सड़क का पूरा लाभ लोगों को नहीं मिल रहा था। समस्या के समाधान की मांग विधायक राजेंद्र गर्ग के समक्ष रखी। विधायक ने इस सड़क को कल्लर स्कूल तक पक्का करवा दिया। जिससे इलाके के लोगों को काफी सुविधा मिली है।  लोगों ने इसके लिए विधायक राजेंद्र गर्ग व प्रदेश सरकार का आभार जताया है। इलाके के लोगों ने विधायक राजेंद्र गर्ग से कल्लर-पलासला पूरी सड़क को पक्का करने की मांग की है। प्रकाश चंद धीमान ने कहा कि विधायक राजेंद्र गर्ग के कार्यकाल में पिछले अढ़ाई सालों से घुमारवीं चुनाव क्षेत्र का अथाह विकास हुआ है। उन्होंने गरीब-अमीर तथा ऊपर-नीचे की खाई को समाप्त कर चुनाव क्षेत्र का एक समान विकास करवाया है। जो कि कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रही है तथा अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App