कुआं चौक से कैलबड़ तक पेवर ब्लाक्स लगाएगा पीडब्ल्यूडी

By: Jul 5th, 2020 12:20 am

बड़सर – बिझड़ी  महारल सड़क  के प्रथम 1 किलोमीटर कुआं चौक से लेकर  कैलबड़ तक पीडब्ल्यूडी पेवर ब्लाक्स लगाने जा रहा है।  जानकारी के मुताबिक इस हिस्से पर अकसर सड़क खराब या फिर बरसात में उखड़ जाती है या फिर लोगों के घरों का पानी सड़क पर बहता रहता है। अब लोक निर्माण विभाग द्वारा पेवर ब्लाक लगाकर लोगों की शिकायत दूर कर दी जाएगी। शनिवार को पीडब्ल्यूडी की टीम जिसमें एक्सईएन बड़सर एसडीओ व स्थानीय पंचायत उप प्रधान संजय शर्मा ने मौके का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि इस काम के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है और आगामी दो-तीन दिनों में ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा। अब यहां के बाशिंदों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सकेगी। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि इस कार्य के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है और आगामी दो-तीन दिनों तक टाइल लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को बताया कि लोगों को जागरूक करें की घरों का गंदा पानी सड़कों पर न डालें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App