कुल्लू साइंस स्कूल के होनहार नवाजे

90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेने वाले छात्रों को स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित

कुल्लू –कुल्लू साइंस स्कूल में सोमवार को स्कूल प्रबंधन ने बैठक आयोजन किया। बैठक में कुल्लू साइंस स्कूल के छात्र जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है, उन बच्चों को स्कूल की प्रबंधन कमेटी, एसएमसी और अध्यापकों द्वारा सम्मानित किया गया । बता दें कि कुल्लू साइंस स्कूल के छात्र प्रकाश कुमार जिन्होंने प्रदेश भर में जमा दो की परीक्षा में पहला स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। उनको आगे की पढ़ाई के लिए 11000 का चेक भेंट किया। साथ ही स्कूल के जिन बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया, उन्हें भी स्कूल की प्रबंधन कमेटी ने सम्मानित किया। बैठक में सभी बच्चों को  आगे की पढ़ाई के बारे में उचित जानकारी दी  और कहा की जरूरतमंद बच्चों को जिन्हें आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत हो, उसे आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। इस बैठक में स्कूल कमेटी के मेंबर मोहन कपूर, एसएमसी  प्रेजिडेंट पवन शर्मा, स्कूल की मैंनेजमेंट कमेटी श्याम सुंदर, प्रिंसीपल शमशेर चंद इसके अलावा अध्यापकों में मान सिंह, अवनीश गौतम,  देवेंद्र ठाकुर, एमएल राणा, रचना, डिंपल, कुमार, रिचा, देवेंद्रा, भुवनेश्वर, यशोदा व उषा मौजूद रहे। सभी ने बच्चो की इस उपलब्धि के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दीं व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।