कुमारसैन तहसील में अब सुबह आठ से शाम सात बजे तक खुलेंगी दुकानें

कुमारसैन – उपमंडलाधिकारी कार्यालय कुमारसैन में गुरुवार को एसडीएम कुमारसैन की अध्यक्षता में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों और बागबानों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दुकानों को खोलने के समय सहित समाजिक दूरी, मास्क के इस्तेमाल सहित सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम कुमारसैन गुंजीत सिंह चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में शुरू हो चुके सेब सीजन को मद्देनजर रखते हुए व्यापारियों और स्थानीय बागबानों से चर्चा के बाद अब कुमारसैन उपमंडल में सुबह आठ से शाम सात बजे तक दुकानें खोलने का समय तय किया गया है और रविवार को दोपहर 12 बजे तक केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेगी। एसडीएम कुमारसैन ने सभी व्यापारियों और स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सख्त हिदायत भी दी है। बताते चले कि अनलॉक टू शुरू होने के बाद से सरकार द्वारा कर्फ्यू का समय घटाया गया और सैलानियों के लिए भी प्रदेश के द्वार खोले गए थे तब से ही उपरी शिमला के होटल और ढाबा चालकों सहित अन्य सभी व्यापारी दुकानें खोलने के समय को बढ़ाने की मांग कर रहे थे।