कुम्मी की युवती को कोरोना

By: Jul 13th, 2020 12:22 am

 क्वारंटाइन में थी गुरुग्राम से लौटी लड़की, ढांगसीधार किया गया शिफ्ट

नेरचौक-बल्ह उपमंडल के कुम्मी में रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। उक्त क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। कोरोना वायरस का मामला आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है।  उक्त युवती नियमानुसार होम क्वारंटाइन का पालन  करते हुए घर में थी। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुम्मी के वार्ड नंबर तीन की रहने वाली 22 वर्षीय यह युवती गुरुग्राम से दो जुलाई को अपने घर पहुंची थी और नियमानुसार होम क्वारंटाइन का पालन कर रही थी। स्वास्थ्य खंड रत्ती द्वारा युवती का कोरोना टेस्ट लिया गया था, जिसमें रिपोर्ट आने पर इस बात का खुलासा हुआ कि वह कोरोना पॉजिटिव है। इस पर उपमंडल बल्ह प्रशासन व पुलिस हरकत में आई और महिला को उपचार हेतु कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार भेज दिया गया। वहीं क्षेत्र को कंटेनमेंट तथा उसके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन बनाए जाने की प्रक्रिया को युद्ध स्तर पर अंजाम दिया गया। प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत कुम्मी के वार्ड नंबर तीन को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ-साथ ग्राम पंचायत कुम्मी, खांदला, गोड़ा गागल व नलसर को बफर जोन घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी गई। वहीं रत्ती के बीएमओ डाक्टर पुष्पराज ठाकुर ने बताया कि अब महिला के परिवार के सदस्यों के सैंपल भी लिए जाएंगे। बहरहाल, बल्ह उपमंडल में यह कोरोना पॉजिटिव का पांचवां मामला है। इनमें से एक का निधन हो गया है और तीन लोग स्वस्थ होकर कोरोना से जंग जीत चुके हैं। हालांकि जो तीन लोग स्वस्थ हुए हैं, उनमे से एक लेदा क्षेत्र के व्यक्ति का सैंपल दिल्ली में हुआ है। इस मामले के साथ मंडी जिला में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 39 पहुंच गई है।  जिनमें से दो का निधन हो गया है और 28 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को लौट चुके हैं। अब मंडी जिला में एक्टिव मामलों की संख्या नौ हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App