लाभार्थियों से योजनाओं की फीडबैक लेंगे सीएम

10 जुलाई को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से होंगे रू-ब-रू, प्रशासन को जारी किए निर्देश

बिलासपुर – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब स्वयं योजना के लाभार्थियों से रू-ब-रू होंगे। इन लाभार्थियों से योजनाओं के बारे में फीडबैक ली जाएगी। राज्य भर के लाभार्थियों से सरकारी योजनाओं की फीडबैक ली जाएगी। इसके तहत 10 जुलाई का दिन बिलासपुर जिला के लाभार्थियों के निर्धारित किया गया है। इन लाभार्थियों से योजनाओं की फीडबैक लेने के लिए लाभार्थियों से वीडियो कान्फं्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बात करें। इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि जिला बिलासपुर में 151 पंचायतें हैं। सरकार की ओर से हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई हैं। जिसका लाभ पंचायत स्तर के लोगों को मिला भी है। हालांकि समय-समय पर जिला प्रशासन के साथ ही सरकार के उच्च अधिकारियों द्वारा योजनाओं को लेकर फीडबैक ली जाती है। ताकि पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। लेकिन अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं लाभार्थियों से बात करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वीडियो कान्फं्रेसिंग सहित अन्य मसलों को लेकर सात जुलाई को जिला प्रशासन अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ अहम बैठक भी होगी। उधर, इस बारे में डीआरडीए पीओ ने बताया कि सात जुलाई को मुख्यमंत्री की वीडियो कान्फ्रेंसिंग कार्यक्रम को लेकर बैठक होगी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग को लेकर असमंजस एक ओर जहां सरकार की ओर से पंचायत स्तर के लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए बेहतर प्रयास किए गए हैं। लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि पंचायत स्तर के इन लाभार्थियों को पंचायत में वीडियो कान्फ्रेंसिंग का प्रबंध किया जाएगा या फिर जिला स्तर पर इन लाभार्थियों को बुलाया जाएगा। वहीं, यदि अगर लाभार्थी से सीधा संवाद भी करना हो तो ऐसा भी नहीं है कि हर लाभार्थी के पास एंड्रॉयड फोन है। जिसके चलते इस तरह के मसलों को लेकर जिला प्रशासन की बैठक होगी, जिसमें सभी गतिविधियों को लेकर चर्चा की जाएगी। सरकार को चुनावों में मिलेगा लाभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पंचायत स्तर की योजनाओं के लाभार्थियों से रू-ब-रू होने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पंचायती राज चुनावों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिसका लाभ चुनावों में मिल सकता है।